अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स शुरू होने के साथ ही मंत्रियो की चादर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज भाजपा नेता और केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश की गई। नागपुर से उनके निवास से आये दल ने चादर पेश कर मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी।
स्वागतम
आवाज टुडे न्यूज पर आपका स्वागत है। यहां आपको देश व दुनिया की रौचक व अजब-गजब खबरों का भंडार मिलेगा। साथ ही आपको मीडिया जगत, सिनेमा जगत, ज्ञानवर्धक बातों, धर्म, संचार, तकनीक सहित अनेक मुददों की बातों सारगर्भिक जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी आप आवाज टुडे न्यूज पर आए तो आपको हर बार कुछ न कुछ नया मिले।
गुरुवार, 30 मार्च 2017
बुधवार, 29 मार्च 2017
राज्यपाल की चादर ख्वाजा के दर की गई पेश
अजमेर में ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर 805 वें उर्स के मौके पर आज राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की ओर से चादर पेश की गई। राज्यपाल के परिसहाय जय यादव व जनसम्पर्क अधिकारी डाॅ. लोकेश चन्द्र शर्मा ने मजार शरीफ पर राज्यपाल की चादर पेश की और प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
इससे एक दिन पहले जयपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह ने, सचिव श्रीमती श्रेया गुहा की मौजूदगी में दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर परिसहाय जय यादव व जनसम्पर्क अधिकारी डाॅ. लोकेश चन्द्र शर्मा को सौंपी थी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)