स्वागतम

आवाज टुडे न्यूज पर आपका स्वागत है। यहां आपको देश व दुनिया की रौचक व अजब-गजब खबरों का भंडार मिलेगा। साथ ही आपको मीडिया जगत, सिनेमा जगत, ज्ञानवर्धक बातों, धर्म, संचार, तकनीक सहित अनेक मुददों की बातों सारगर्भिक जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी आप आवाज टुडे न्यूज पर आए तो आपको हर बार कुछ न कुछ नया मिले।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

'बेबी कुन्द्रा' रखेगा शिल्पा को आईपीएल मैचों से दूर

अपने ठुमकों से लोगों का दिल लूटने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जब से आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड एम्बेसडर बनीं हैं तब से ही यह इंडियन प्रीमियर लीग की श्रेष्ठ टीम बन गई है।
इसके साथ ही खास बात यह है कि शिल्पा ने भी इस टीम का कोई मैच देखना नहीं छोड़ा है। लेकिन लगता है कि इस बार शिल्पा को अपनी प्रेगनेंसी के कारण इस रोमांच से दूर रहना होगा।

सूत्रों ने बताया कि शिल्पा को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। उन्हें कहीं भी आने-जाने से मना किया गया और इसलिए वे आईपीएल मैचों से दूर रहेंगी।

इतना ही नहीं वे अपने पति राज कुन्द्रा की सुपर फाइट लीग में भी कोई योगदान नहीं कर पाएंगी क्योंकि राज उन्हें किसी भी तरह के स्ट्रेस व तनाव से दूर रखना चाहते हैं।

सूत्रों के अनुसार शिल्पा मई माह में बच्चे को जन्म दे सकतीं हैं और इस दौरान ही आइपीएल के मैच होने वाले हैं। इसलिए वे इनका मजा नहीं ले पाएंगी।
 
कोई बात नहीं शिल्पा, आपके इस मनोरंजन को आपके गोद में खेलने वाला बच्चा दूर कर देगा।

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2012

विटामिन डी की कमी से होने वाली बीमारियां

सूर्य की रोशनी से मिलने वाले इस विटामिन की सबसे ज्यादा कमी महिलाओं में है जो लोग कम शारीरिक श्रम करते हैं वे भी इसकी कमी के अधिक शिकार है।
एक नए शोध में पाया गया है कि आस्ट्रेलिया में रहने वाले तीन में से एक व्यक्ति के शरीर में विटामिन डी की कमी है जिससे कई रोगो के जन्म लेने का खतरा है। ‘क्लीनिकल एंडोक्रिनोलोजी’ जर्नल में छपे इस शोध में 11000 लोगों से आंकड़े जुटाये गए हैं। इसमें पाया गया है कि सूर्य की रोशनी से मिलने वाले इस विटामिन की सबसे ज्यादा कमी महिलाओं में है।
साथ ही वे लोग जो कम शारीरिक श्रम करते हैं वे भी इसकी कमी के अधिक शिकार है। दीकन यूनिवर्सिटी के राबिन डैली ने बताया कि आस्ट्रेलिया में विटामिन डी कमी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। यह समस्या पूरे विश्व में भी होने जा रही है। सूर्य के प्रकाश में इसकी उपलब्धता के बावजूद आस्ट्र्रेलिया के लोग इसके शिकार हैं। उन्होंने बताया, ‘विटामिन डी की कमी से कई गंभीर बीमारियां पैदा होती हैं। हड्डियों की कमजोरी, हृदय संबंधी रोग, ओस्टोपोरेसिस, मांसपेशियों में कमजोरी, कैंसर और टाइप टू का मधुमेह जैसी बीमारियां पनप सकती हैं। इसकी कमी जगह और मौसम पर भी निर्भर करती पाई गई है। सर्दियों में इसका स्तर और भी कम हो जाता है और आस्ट्रलिया के दक्षिणी हिस्सों में रहने वालों में इसकी ज्यादा कमी पाई गई।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2012

घर में नहीं रखना चाहिए ऐसी बंद या खराब चीज, क्योंकि...

कई बार हम पूरी मेहनत के बाद भी असफल हो जाते हैं। कुछ लोगों के घर-परिवार में सब कुछ अच्छा होते हुए भी सुख नहीं मिल पाता ऐसे में संभवत: उस घर में कोई दोष हो सकता है। इस दोष की वजह से ही परिवार को खुशियां प्राप्त नहीं हो पाती है।

कुछ सामान्य सी ऐसी बातें हैं जिन पर ध्यान नहीं दिया जाता लेकिन इनके दुष्परिणाम काफी अधिक रहते हैं। घर में रखी हर वस्तु का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। यदि कोई वस्तु नकारात्मक विचार को अधिक बल प्रदान करने वाली होती है तो उसकी वजह से कार्यों में असफलता मिलती है। इसी वजह से ऐसी वस्तुओं को घर से दूर ही रखना चाहिए।

घर में नेगेटिव ऊर्जा को सक्रिय करने वाली चीजों में बंद ताला भी शामिल है। जिस घर में कोई खराब बंद ताला होता है वहां पॉजीटिव विचारों में कमी आती है। परिवार के सदस्यों को नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है। किसी भी कार्य में पहले असफलता ही नजर आती है। आत्मविश्वास की कमी हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि बंद ताले से व्यक्ति की किस्मत के दरवाजे भी बंद हो जाते हैं। अत: यदि आपके घर में कोई खराब बंद ताला हो तो उसे तुरंत ही हटा दें। अन्यथा बुरे परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।