रोडवेज में ड्राइवर व कंडक्टर के 718 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दूसरी बार बढ़ाकर अब 31 मई कर दी गई है। इसके साथ ही रोडवेज प्रशासन ने नियमों में संशोधन कर जिस पद के लिए आवेदन किया जाता है, उसी का लाइसेंस होना अनिवार्य कर दिया है।
यह संशोधन संचालक मंडल के निर्णय व राज्य सरकार की अनुमति से किया गया है। रोडवेज जोधपुर जोन के महाप्रबंधक महावीर प्रसाद दाधीच ने बताया कि सीएमडी मंजीत सिंह ने हाईकोर्ट की जयपुर पीठ द्वारा 25 अप्रैल को जारी आदेश की अनुपालना में रोडवेज में रिक्त पदों की भर्ती के लिए पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया है। आवेदन जोधपुर डिपो में रूम नंबर एक में जमा होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें