स्वागतम

आवाज टुडे न्यूज पर आपका स्वागत है। यहां आपको देश व दुनिया की रौचक व अजब-गजब खबरों का भंडार मिलेगा। साथ ही आपको मीडिया जगत, सिनेमा जगत, ज्ञानवर्धक बातों, धर्म, संचार, तकनीक सहित अनेक मुददों की बातों सारगर्भिक जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी आप आवाज टुडे न्यूज पर आए तो आपको हर बार कुछ न कुछ नया मिले।

सोमवार, 19 मार्च 2012

भारत में 25 लाख समलैंगिक, 7% एचआईवी

सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि भारत में समलैंगिकों की जनसंख्या अनुमानत: 25 लाख है और उनमें से करीब सात प्रतिशत (1.75 लाख) एचआईवी संक्रमित हैं
सरकार ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के आंकड़ों के हवाले से उच्चतम न्यायालय में दायर अपने हलफनामे में कहा कि पुरुषों से सेक्स करने वाले पुरुषों की संख्या भारत में अनुमानत: 25 लाख है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दायर हलफनामे में कहा गया है कि वह पुरुषों से सेक्स संबंध रखने वाले ऐसे चार लाख पुरुषों को अपने एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लाने की योजना बना रही है, जो अधिक खतरे वाले हैं। उसने इसके तहत दो लाख ऐसे लोगों को शामिल भी कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें