स्वागतम

आवाज टुडे न्यूज पर आपका स्वागत है। यहां आपको देश व दुनिया की रौचक व अजब-गजब खबरों का भंडार मिलेगा। साथ ही आपको मीडिया जगत, सिनेमा जगत, ज्ञानवर्धक बातों, धर्म, संचार, तकनीक सहित अनेक मुददों की बातों सारगर्भिक जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी आप आवाज टुडे न्यूज पर आए तो आपको हर बार कुछ न कुछ नया मिले।

सोमवार, 19 मार्च 2012

हैकरों के निशाने पर पोर्न साइटें

इन दिनों इंटरनेट हैकरों का निशाना बन रही पोर्न साइटें। हैकरों ने पोर्न साइटों से 73 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के विवरण चुराने का दावा किया है।


पोर्न साइटों से हैकरों ने जो विवरण चुराया है उसमें यूजर नेम, ईमेल का पता और पासवर्ड भी शामिल हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी हैकरों ने झटका दिया है। हैकरों ने करीब 40 हजार क्रेडिट कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड की अवधि समाप्त होने की तारीख और सिक्यूरिटी कोड भी चुरा लिए हैं।

हैकर ग्रुप द कन्सॉर्शियम ने चुराए गए कुछ आँकडों को जारी भी किया है और कहा है कि इस वेबसाइट की सुरक्षा में भारी कमियाँ थी और इस कारण वे इसे चुराने से अपने को नहीं रोक पाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें