स्वागतम

आवाज टुडे न्यूज पर आपका स्वागत है। यहां आपको देश व दुनिया की रौचक व अजब-गजब खबरों का भंडार मिलेगा। साथ ही आपको मीडिया जगत, सिनेमा जगत, ज्ञानवर्धक बातों, धर्म, संचार, तकनीक सहित अनेक मुददों की बातों सारगर्भिक जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी आप आवाज टुडे न्यूज पर आए तो आपको हर बार कुछ न कुछ नया मिले।

मंगलवार, 20 मार्च 2012

स्वाईन फ्लू की आहट


सभी जिला अस्पतालों में जांच के लिए सुविधा
मौसम के बदलाव के साथ ही स्वाईन फ्लू की आहट के चलते राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग के कान खड़े हो गए हैं। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को रोकथाम और जांच के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में कई स्थानों से पिछले एक सप्ताह में करीब तीन स्वाईन फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं।
सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश में स्वाईन फ्लू पर नियंत्रण, रोकथाम एवं उपचार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों से संबद्घ चिकित्सालयों एवं सभी 33 जिला अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जांच हेतु संग्रहण केन्द्रों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में स्वाइन फ्लू की जांच की सुविधा उपलब्ध है एवं एक हजार 500 रुपये की दर पर जांच करवाई जा सकती है।
दूसरी तरफ निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. बी.आर.मीणा ने बताया कि प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों-एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज जयपुर, आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज उदयपुर, एस.पी. र्मेिडकल कॉलेज बीकानेर, एमबीएम मेडिकल कॉलेज कोटा, जे.एल.एन मेडिकल कॉलेज अजमेर एवं एस.एन. मेडिकल कॉलेज जोधपुर में स्वाइन फ्लू की जांच सुविधाएं उपलब्ध हंै।
डॉ. मीणा ने बताया कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीपीएल कार्डधारी परिवारों, नि:शक्तजन, विधवाओं, वरिष्ठ नागरिकों को स्वाइन फ्लू की जांच सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवायी जा रही हंै। उन्होंने बताया कि सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी एवं इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण पाये जाने पर स्वाइन फ्लू की जांच करवाने की सलाह दी जाती है। इस रोग के उपचार के लिए सभी तरह की दवाइयां राजकीय चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपलब्ध करवायी जा रही हंै।



टोल फ्री 104 भी
चिकित्सकीय परामर्श, सूचना निर्देशिका सेवा, शिकायत पंजीकरण एवं प्राथमिक तौर पर चिकित्सकीय सलाह एवं दवा लेने हेतु सुझाव के लिए प्रारम्भ की गयी टोल फ्री 104 सेवाओं पर स्वाइन फ्लू की जानकारी भी उपलब्ध है। टोल फ्री 104 से स्वाइन फ्लू के लक्षण, जांच एवं उपचार के विषय में आवश्यक जानकारी ली जा सकती है।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बी.एन.शर्मा ने बताया कि राजकीय स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत भी टोल फ्री नम्बर 104 पर दर्ज करवायी जा सकती है। प्राथमिक उपचार के लिए सलाह, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी सूचना, वैकल्पिक उपचार के बारे में सूचना, पोषण एवं संरचना संबंधी सूचना के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के विषय में भी टोल फ्री नम्बर 104 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है।
टोल फ्री नम्बर 104 पर फोन कर चिकित्सकीय सूचना, सलाह एवं परामर्श नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। यह परामर्श राजस्थानी, हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें