घर से बाहर निकलते ही
चिलचिलाती धूप जब आपके सर पर पड़ती है तो आपका सर बेचारा इस अटैक से घबराकर
रह जाता है। जाहिर है कि तीखी धूप से झुलसने के अलावा उसे पसीने में
चिपचिपाते बालों की समस्या और फिर इन दोनों से जुड़ी अन्य कई परेशानियों को
भी झेलना पड़ता है। तो क्यों न सर को दें थोड़ा आराम टोपी पहनाकर।
सर को ढंककर रखना हॉट मौसम की सबसे प्राथमिक जरूरत है। धूप आपके सर के बालों से लेकर त्वचा तक के लिए हानिकारक होती है। फिर इसके दुष्प्रभाव सर के रास्ते आपके शरीर के अंदर भी जा पहुंचते हैं। चूंकि हैट आपके सर को धूप से बचाता है और हवा के आने-जाने के लिए भी रास्ते खुले रखता है अतः गर्मियों में यह सर को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। यूं हैट का यह चलन पश्चिम की देन है लेकिन अब फैशन तथा जरूरत दोनों के लिहाज से यह पूरी दुनिया में मुकाम बना रहा है। गर्मी में जूट, कॉटन या डेनिम से बने हैट न केवल आपके सर को बचाए रखते हैं बल्कि दिखने में भी ये काफी खूबसूरत लगते हैं। इनका फैशन सदाबहार है। कॉलेज जाने वाली युवतियों से लेकर महिलाओं तक पर ये फबते हैं।
ये
कई सारी खूबसूरत डिजाइनों, रंगों और आकारों में मिलते हैं। गर्मियों में
तो अक्सर आपको बाजार इनसे सजे मिल जाएंगे। चाहें तो जूट का बना गोल हैट
पहनें या फिर काऊब्वॉय हैट, आप चाहें तो सिंपल डेनिम हैट से भी सज सकती
हैं। इसकी कीमत भी 100 रुपए से शुरू होती है। हां, यदि आप ब्रांडेड हैट्स
पहनने का शौक फरमाएं तो आपको हजारों रुपए भी खर्च करने पड़ सकते हैं। ये आप
पर निर्भर है।
आजकल
हैट्स के मटेरियल के अलावा उसकी डिजाइन के साथ भी कई प्रयोग किए जाते हैं।
इसमें मोतियों से लेकर पंछियों के पंख, जवाहरात, रेशमी कपड़े आदि जैसी
अनगिनत चीजों का प्रयोग किया जाने लगा है जिससे हैट अब एक क्रिएटिव फैशन
एक्सेसरी भी बन गए हैं।
हैट हर पोशाक के साथ फबता है और विशेषतौर पर वेस्टर्न वेयर के साथ ये बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन बनाता है। जींस-टी शर्ट, स्कर्ट, मिडी, कैप्री या फिर जंप सूट, सभी के साथ हैट अच्छा लगेगा। यही नहीं, सलवार सूट या साड़ी के साथ भी आप स्टाइलिश लग सकती हैं।
हैट हर पोशाक के साथ फबता है और विशेषतौर पर वेस्टर्न वेयर के साथ ये बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन बनाता है। जींस-टी शर्ट, स्कर्ट, मिडी, कैप्री या फिर जंप सूट, सभी के साथ हैट अच्छा लगेगा। यही नहीं, सलवार सूट या साड़ी के साथ भी आप स्टाइलिश लग सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें