स्वागतम

आवाज टुडे न्यूज पर आपका स्वागत है। यहां आपको देश व दुनिया की रौचक व अजब-गजब खबरों का भंडार मिलेगा। साथ ही आपको मीडिया जगत, सिनेमा जगत, ज्ञानवर्धक बातों, धर्म, संचार, तकनीक सहित अनेक मुददों की बातों सारगर्भिक जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी आप आवाज टुडे न्यूज पर आए तो आपको हर बार कुछ न कुछ नया मिले।

मंगलवार, 15 जुलाई 2014

मित्तल हॉस्पिटल में झड़ते बालो के लिए नि:शुल्क परामर्श शिविर सम्पन्न

मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में रविवार 13 जुलाई को प्रात: 10 से 1 बजे तक झडते बालो के उपचार हेतु नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में रोगियों ने परामर्श प्राप्त किया। शिविर की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि विगत दो-तीन दशकों में कम उम्र में बालों का झडऩा एक आम समस्या बन गया है। चिकित्सा विज्ञान के अनुसार वंशानुगतता तो इसका एक कारण है ही इसके अतिरिक्त बालों के झडऩे के अनेक कारण हैं जैसे-आकस्मिक, शारीरिक व भावनात्मक तनाव, गम्भीर संक्रमण, बड़ा ऑपरेशन, लम्बी बीमारी, किसी कारणवश अधिक रक्त का बह जाना, शिशुजन्म के पश्चात स्त्रियों में बालों का झउडऩा, भोजन की अनियमितता एवं खाद्य में प्रोटीन का अभाव, थॉयराइड व अन्य हार्मोन्स संबंधी बीमारियां, कुछ विशेष दवाओं के सेवन रेडियेशन थैरेपी इत्यादि से भी बाल झडऩे लगते हैं। शिविर में असमय बालों का गिरना, रुसी, सिर में खुजली, सोरायसिस एवं बालों से संबंधित संक्र्रमण आदि रोगों से ग्रसित रोगी बड़ी संख्या में आए। डॉ. शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल में वीडियोडर्मेटोस्कॉप मशीन की उपलब्धता होने के कारण बालों व त्वचा संबंधी रोगों की गहनतम जाँच की जा सकती है। वे जॉंचें जिनके लिए बायोप्सी की जाती है, उनकी जाँच भी इस मशीन द्वारा बिना चीरा लगाये की जा सकती है। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. दिलीप मित्तल ने बताया कि शीघ्र ही चर्म रोगों से संबंधित सर्जरी तथा बालों के प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा योजना बनाई जा रही है।

बुधवार, 30 अप्रैल 2014

मित्तल हॉस्पिटल में चर्म रोग विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं प्रारम्भ

अजमेर। मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल कुमार शर्मा ने अपनी नियमित सेवाएं प्रारम्भ कीं। एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने बुके भेंट कर डॉ. शर्मा का स्वागत किया एवं हॉस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की। इस अवसर पर हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.के.जैन ने डॉ. शर्मा का हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराते हुए कहा कि डॉ. शर्मा ने श्रीरामचंद्र मेडीकल कॉलेज, चेन्नई से चर्म, रति व कुष्ठ रोग में पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात् विगत तीन वर्र्षों तक देश के प्रतिष्ठित चर्म रोग संस्थान सीएमसी, वैलूर में चर्म रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। श्री शर्मा को विभिन्न चर्म रोगों की सामान्य व लेजर सर्जरी में विशिष्ट प्रतिभा हासिल है। इसके अतिरिक्त आप त्वचा, बाल, नाखून आदि के संक्रमण एवं विभिन्न रोगों के उपचार में भी सिद्धहस्त हैं। शिशुओं के चर्म रोगों के उपचार में आपकी विशेष दक्षता एवं अभिरूचि है। शर्मा अत्यंत मेधावी विद्यार्थी एवं चिकित्सक हैं। एम.डी. की उपाधि प्राप्त करने के दौरान आपने इन्टरनेशनल डर्मेटोलोजी की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग एक दशक पूर्व अनेक चर्म रोग प्राणघातक माने जाते थे। विगत वर्षों में डर्मेटोलोजी के क्षेत्र में होने वाली प्रगति के कारण अब मॉलीक्यूलर लेवल पर उपचार की सुविधायें उपलब्ध हैं जिनसे अनेक चर्म रोगों जैसे पेमफीगर, सोरियासिस, सफेद दाग, एसएलई आदि का उपचार संभव हो सका है। डॉ. शर्मा ने हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर्स व चर्म रोग विभाग के उपकरणों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ. दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल सहित हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, चिकित्साधीक्षक, चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।