स्वागतम

आवाज टुडे न्यूज पर आपका स्वागत है। यहां आपको देश व दुनिया की रौचक व अजब-गजब खबरों का भंडार मिलेगा। साथ ही आपको मीडिया जगत, सिनेमा जगत, ज्ञानवर्धक बातों, धर्म, संचार, तकनीक सहित अनेक मुददों की बातों सारगर्भिक जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी आप आवाज टुडे न्यूज पर आए तो आपको हर बार कुछ न कुछ नया मिले।

मंगलवार, 24 जनवरी 2012

आखिर कौन है राहूल गांधी पर जूता फैंकने वाला

उत्तराखंड के देहरादून में राहुल गांधी के मंच पर जूता फेंकने वाले व्यक्ति को भले ही बीजेपी व बाबा रामदेव का समर्थक बताया जा रहा है लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयां करती है।
पड़ताल में पता चला है कि इस घटना को अंजाम देने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति का नाम कुलदीप सिंह है और उसकी दिमागी हालत कुछ कमज़ोर है।
कुलदीप सिंह पौंटा साहिब मे पिता के साथ बिस्किट बनाने की छोटी सी फ़ैक्टरी मे काम करता है। वह 2010 में एक महिला के साथ बलात्कार के मामले मे जेल जा चुका है और अभी भी उसपर मुक़दमा चल रहा है।
सोमवार को जब राहुल भ्रष्टाचार के मामले पर भाषण दे रहे थे, तभी इसने यह कह्कर जूता फेंक दिया कि सुरेश कल्माड़ी को तो ज़मानत पर छोड दिया और यहां भ्रष्टाचार की बात करते हैं।
यह भी पता चला है कि कुलदीप सिंह एक स्थानीय कांग्रेसी विधायक का क़रीबी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें