
इस सर्वे के अनुसार हर 5 में 4 महिलाएँ और हर 5 में से 3 पुरूष स्वीकार करते हैं कि सोश्यल नेटवर्किंग की वजह से वे सेक्स के प्रति अधिक उत्साह प्रदर्शित करते हैं. वस्तुत: सोश्यल नेटवर्किंग की वजह से आपसी संबंध तेजी से बनते हैं और लोग डेटिंग पर जाने के लिए साथी की तलाश आसानी से कर पाते हैं.
क्या आज का प्रेम डिजिटल हो गया है?
अमेरीका के शेप एंड मैंस फिटनेस पत्रिका के सर्वे के अनुसार अमेरीका के पुरूष फोन कॉल करने की बजाय 39% बार एसएमएस का सहारा लेते हैं और महिलाएँ 150% बार. सेक्स के लिए प्रोत्साहित करने या आग्रह करने के लिए एसएमएस और फेसबुक संदेशों का सहारा लिया जाता है.
यही नहीं सेक्स के दौरान भी लोग सोश्यल मीडिया से अपना नाता नहीं तोड पाते. करीब 5% लोगों ने स्वीकार किया कि सेक्स के दौरान एसएमएस आने या फोन कॉल आने पर वे रूक कर पहले फोन खंगालते हैं.
कुछ लोग तो इससे भी आगे बढकर सेक्स के दौरान भी अपना सोश्यल नेटवर्किंग स्टेटस अपडेट करना नहीं भूलते
यही नहीं सेक्स के दौरान भी लोग सोश्यल मीडिया से अपना नाता नहीं तोड पाते. करीब 5% लोगों ने स्वीकार किया कि सेक्स के दौरान एसएमएस आने या फोन कॉल आने पर वे रूक कर पहले फोन खंगालते हैं.
कुछ लोग तो इससे भी आगे बढकर सेक्स के दौरान भी अपना सोश्यल नेटवर्किंग स्टेटस अपडेट करना नहीं भूलते
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें