पिकनिक सिर्फ मौज मस्ती और घर से बाहर खानपान का लुत्फ उठाने का ही मौका नहीं है, बल्कि यह रोजमर्रा के तनावों से मुक्ति दिलाने में भी सहायक है। मनोविज्ञानियों ओर समाजशास्त्रियों की नजर में रोजमर्रा की जीवनशैली से जब मन ऊब जाए या किसी बात को लेकर तनाव से परेशानी हो तो ऐसे में फिर से तरोताजा होने के लिए पिकनिक से बढ़कर कोई दूसरी चीज नहीं हो सकती। शायद इसी के मद्देनजर अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस मनाने की शुरुआत हुई। अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस 'फूड हॉलीडे के रूप में मनाया जाता है। हालांकि इस दिन आधिकारिक अवकाश नहीं होता। यह दिवस अब अमेरिकी सीमाओं को लांघ अन्य देशों में भी पहुंच गया है।
इसके लिए लोग घर या बाजार का बना खाना अपने साथ ले जाते हैं और हंसी ठिठोली के बीच सामूहिक रूप से एक साथ बैठकर इसका लुत्फ उठाते हैं। मनोविज्ञानी एसपी सिंह का कहना है कि मन को तरोताजा रखने के लिए पिकनिक जैसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। रोजमर्रा की दिनचर्या से मन ऊब जाता है और उसे स्फूर्तिवान बनाए रखने के लिए एक निश्चित अंतराल पर परिवार के सदस्यों या सहकर्मियों के साथ सामूहिक रूप से घर या कार्यालय से बाहर कोई न कोई आयोजन होता रहना चाहिए। सिंह ने कहा कि पिकनिक बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भी काफी लाभदायक साबित हो सकती है और इसीलिए स्कूलों में बच्चों को भ्रमण पर ले जाने जैसे कार्यक्रम रखे जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पिकनिक से सामूहिकता की भावना उत्पन्न होती है और यह अंतर्मुखी स्वभाव वाले व्यक्तियों में अन्य लोगों के साथ घुलने मिलने का गुण पैदा कर सकती है। पिकनिक जिन्दगी के तनावों को दूर करने में भी मदद करती है और इससे मन में नए अहसास का संचार होता है।
सिंह के अनुसार पिकनिक पर जाने से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसमें एक ओर जहां उन्हें घर से बाहर की दुनिया का नजारा देखने को मिलता है, वहीं उनमें अन्य साथियों के साथ बेहतर तालमेल और सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। समाजशास्त्री स्वर्ण सहगल के अनुसार पिकनिक कोई नया या आधुनिक आयोजन नहीं है, बल्कि किसी न किसी रूप में इसका आयोजन प्राचीन काल से ही होता रहा है। उन्होंने कहा कि पिकनिक भी सामाजीकरण का एक साधन है। इससे व्य1ित के मन में सामाजिकता का अहसास मजबूत होता है और उसे अपने में ही जीते रहने के अंतर्मुखी स्वाभाव से बाहर निकलने में मदद मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें