स्वागतम

आवाज टुडे न्यूज पर आपका स्वागत है। यहां आपको देश व दुनिया की रौचक व अजब-गजब खबरों का भंडार मिलेगा। साथ ही आपको मीडिया जगत, सिनेमा जगत, ज्ञानवर्धक बातों, धर्म, संचार, तकनीक सहित अनेक मुददों की बातों सारगर्भिक जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी आप आवाज टुडे न्यूज पर आए तो आपको हर बार कुछ न कुछ नया मिले।

रविवार, 1 जनवरी 2012


नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच
 में बदलने का समय


नए साल 2012 ने हमारे जीवन में अपनी दस्तक दे दी है। नए साल की पहली सुबह पर नया उल्लास, नए संकल्प, नए इरादे और जीवन की नई खुशियां हमारा स्वागत करने को बैताब है तो पिछले वर्ष की कडकी बातों, भूलों, अधूरे कार्यों व जीवन की मुश्किलों का अक्स भी साथ है। ऐसे में समय है कि नए साल की शुरूआत हम अपने भीतर की नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलकर करे। सकारात्मक सोच जीवन की नई चुनौतियों से लडने में भरपूर उर्जा देगी और  आप नई कार्यों को व नए सकंल्पों को सफलतापूर्वक अंजाम दे पाएंगे। पुरानी गलतियों, कडवी यादों व रिश्तों में आई खटास को सुधारने का भी यह सबसे अच्छा समय है। तो देर मत करिए, क्योंकि नई शुरूआत से बढाया गया आपका एक कदम आपको जीवन के तमाम झंझावतों से मुक्त कर देगा और आप सही मायनों में साल 2012 का आनंद ले पाएंगे।
- राजेन्द्र शर्मा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें