स्वागतम

आवाज टुडे न्यूज पर आपका स्वागत है। यहां आपको देश व दुनिया की रौचक व अजब-गजब खबरों का भंडार मिलेगा। साथ ही आपको मीडिया जगत, सिनेमा जगत, ज्ञानवर्धक बातों, धर्म, संचार, तकनीक सहित अनेक मुददों की बातों सारगर्भिक जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी आप आवाज टुडे न्यूज पर आए तो आपको हर बार कुछ न कुछ नया मिले।

मंगलवार, 27 दिसंबर 2011


अजब-गजब दुनिया




सिनेमाघर

  • दोहा (कतर) में ऐसा पहला सिनेमाघर खुलने वाला है जो केवल महिलाओं के लिए ही होगा। यहां नई फिल्में दिखाई जाएंगी लेकिन 154 सीटों वाले सिनेमाघर में पुरुषों का प्रवेश वर्जित होगा।

शनि ग्रह

  • पिछले दिसंबर से शनि ग्रह पर भीषण तूफान चल रहा है। यह पृथ्वी पर आने वाले तूफानों के मुकाबले 10,000 गुना ज्य्ाादा शक्तिशाली है। तूफान से उस पर बना धब्बा धरती से भी दिखाई दे रहा है।

सबसे महंगा

  • वर्ल्डवाइड कास्ट आफ लिविंग सर्वे के अनुसार जापान की राजधानी टोक्य्ाो दुनिय्ाा का सबसे महंगा स्थान है, जबकि ओस्लो दूसरे, ओसाका कोबे तीसरे, पेरिस चौथे और ज्य्ाूरिख पांचवें नंबर पर है।

सिगरेट

  • अमेरिका में हुए एक अध्य्ाय्ान के अनुसार सिगरेट की लत से छुटकारा पाने के लिए जो लोग दवा का सेवन कर रहे हैं, उन्हें दिल का दौरा पड़ने की आशंका 72 फीसदी बढ़ जाती है।

नमक

  •  मेलबर्न विश्वविद्यालय्ा की शोध टीम ने पाय्ाा है कि नमक भी दिमाग की कोशिकाओं पर उसी तरह असर करता है जैसे मादक पदार्थ करते हैं। नशीले पदार्थों की तरह इसकी भी लत पड़ सकती है।

‘फोल्डेबल‘ विमान

  • कैलिफोर्निय्ाा स्थित आईकॉन कंपनी दो सीट वाला आईकॉन ए 5 विमान पेश करेगी। इस स्पोर्टी विमान के पंखों को पांच मिनट के अंदर पानी य्ाा जमीन पर आसानी से मोड़ा जा सकता है।

मोबाइल फोन

  • ब्रिटेन में एक कैंसर शोध संस्थान के नय्ो अध्य्ाय्ान में य्ाह बात सामने आय्ाी है कि मोबाइल फोन और मस्तिष्क कैंसर में कोई संबंध नहीं हैं। पहले धारणा थी कि इसकी तरंगें कैंसर पैदा कर सकती हैं।

चहलकदमी

  •  कनाडा के वैज्ञानिकों का कहना है कि ऑफिस में पूरा समय्ा कुर्सी पर गुजारने वाले लोग अगर हिलना डुलना, पांव हिलाना और थोड़ी चहलकदमी करते हैं तो उनकी तंदुरूस्ती बढ़ सकती है।

मच्छर

  • फ्रांस में हुए एक शोध के अनुसार मच्छर एल्कोहल का सेवन करने वालों को ज्यादा काटते हैं। वे शराब की       दुर्गंध को पहचानने लगे हैं क्योंकि इसका सेवन कर चुके लोग उन्हें कम भगाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें