स्वागतम

आवाज टुडे न्यूज पर आपका स्वागत है। यहां आपको देश व दुनिया की रौचक व अजब-गजब खबरों का भंडार मिलेगा। साथ ही आपको मीडिया जगत, सिनेमा जगत, ज्ञानवर्धक बातों, धर्म, संचार, तकनीक सहित अनेक मुददों की बातों सारगर्भिक जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी आप आवाज टुडे न्यूज पर आए तो आपको हर बार कुछ न कुछ नया मिले।

बुधवार, 28 दिसंबर 2011

नए साल पर मचेगी धूम

 नए साल पर मचेगी धूम










देश दुनिया में इन दिनों नए साल के आगमन की तैयारियों की धूम मची है। विशेषकर भारत के सभी राज्यों में नये वर्ष के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए है। सभी प्रमुख होटलों व रेस्टोरेंटों ने नए साल के स्वागत के लिए अनोखी थीम युक्त पार्टियों का आयोजन रखा है, वहीं अनेक लोगों ने अपने स्तर पर दोस्तों व परिजनों के साथ पार्टी मनाने का फैसला किया है। नया साल कुछ नया लेकर आए तथा नए संकल्प पूरे हो, इसके लिए भी लोगों ने विभिन्न कार्यों की सूचियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इधर बाजारों ने भी नए साल में लोगों की जेब ढीली करने के लिए कमर कस ली है। इसके तहत अनेक प्रोडक्ट पर विभिन्न स्कीम सेल शुरू की गई है ताकि लोग अधिक से अधिक खरीददारी कर सके। जेसे जेसे नए साल 2012 के नजदीक आने का समय हो रहा है, वेसे वेसे तैयारियां भी अंतिम रूप में पहुंच चुकी है। अब सभी को उस पल का इंतजार है, जब पुराना साल समय के गर्भ में समाएगा और नए साल का उदय होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें