पेट्रोल की बढती रफतार पर पांच राज्यों में होने वाले चुनाव ने ब्रेक लगा दिया है। फिल्हाल चुनाव होने तक पेटोल के दाम नही बढेंगे। सरकार ने तेल कंपनियों को पेट्रोल के दाम फिलहाल न बढ़ाने का इशारा किया है। सूत्रों के मुताबिक, पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने यानी मार्च तक पेट्रोल में मूल्य बढ़ोतरी टल सकती है। तेल कंपनियों को फिलहाल पेट्रोल पर करीब 2.35 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। वे दो रुपये की बढ़ोतरी चाहती थीं, लेकिन सरकार के रुख के बाद अब उन्होंने एक रुपये बढ़ोतरी के लिए हरी झंडी मांगी है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को पखवाड़े के औसत आयात मूल्य के हिसाब से तेल मूल्यों की समीक्षा करती हैं। इस नियम के हिसाब से शनिवार मध्य रात्रि से ही पेट्रोल के नए दाम का ऐलान होना चाहिए था।
|
news to aapne stik likhi hai
जवाब देंहटाएं