स्वागतम

आवाज टुडे न्यूज पर आपका स्वागत है। यहां आपको देश व दुनिया की रौचक व अजब-गजब खबरों का भंडार मिलेगा। साथ ही आपको मीडिया जगत, सिनेमा जगत, ज्ञानवर्धक बातों, धर्म, संचार, तकनीक सहित अनेक मुददों की बातों सारगर्भिक जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी आप आवाज टुडे न्यूज पर आए तो आपको हर बार कुछ न कुछ नया मिले।

मंगलवार, 3 जनवरी 2012

पेट्रोल की रफतार पर चुनाव का ब्रेक


पेट्रोल की बढती रफतार पर पांच राज्यों में होने वाले चुनाव ने ब्रेक लगा दिया है। फिल्हाल चुनाव होने तक पेटोल के दाम नही बढेंगे। सरकार ने तेल कंपनियों को पेट्रोल के दाम फिलहाल न बढ़ाने का इशारा किया है।
सूत्रों के मुताबिक, पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने यानी मार्च तक पेट्रोल में मूल्य बढ़ोतरी टल सकती है।
तेल कंपनियों को फिलहाल पेट्रोल पर करीब 2.35 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। वे दो रुपये की बढ़ोतरी चाहती थीं, लेकिन सरकार के रुख के बाद अब उन्होंने एक रुपये बढ़ोतरी के लिए हरी झंडी मांगी है।
तेल कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को पखवाड़े के औसत आयात मूल्य के हिसाब से तेल मूल्यों की समीक्षा करती हैं। इस नियम के हिसाब से शनिवार मध्य रात्रि से ही पेट्रोल के नए दाम का ऐलान होना चाहिए था।

1 टिप्पणी: